पाकिस्तान को 84 रन से हराकर इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा
दुबई, 20 नवंबर (CRICKETNMORE) । जॉस बटलर (116 नाबाद) और जेम्स रॉय (102) के बेहतरीन शतकों और मोइन अली और आदिल रश्दि की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत चौथे और आखिरी वन डे में इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 84 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर टेस्ट सीरीज की हार का बदला पूरा कर लिया।
टॉस : इंग्लैंड ने टॉस जीता,पहला बल्लेबाजी करने का फैसला।
वैन्यू : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
इंग्लैंड की पारी : रिकॉर्ड 46 गेंदों में जॉस बटलर के शानदार शतक ( 52 गेंदों में 116 रन) और जेम्स रॉय के 102 रन की बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा जो रूट ने भी 71 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली ने 5 ओवर में 26 ओवर में 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के खाते में भी दो विकेट आए। टीम के स्टार स्पिनर यासिर शाह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 57 रन देकर केवल एक ही विकेट हासिल कर पाए।
पाकिस्तान की पारी : स्पिन गेंदबाज मोइन अली (3/53) और आदिल रश्दि (3/78) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 40.4 ओवर में कुल 271 रन पर समेट दिया। जीत के 356 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बड़ी पारी की दरकार थी लेकिन उसका कोई भी खिलाड़ी यह करने में सफल नहीं रहा। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक (52) और बाबर आजम (51) ने अर्धशतक लगाए। इसके अलावा कप्तान अजहर अली ने 44 और मोहम्मद हफीज ने 37 रन का योगदान दिया । इंग्लैंड के लिए डेविड विले 2 और रीस टॉप्ले ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच : जॉस बटलर
मैन ऑफ द सीरीज : जॉस बटलर
टीमें इस प्रकार हैं :
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अजहर अली (कप्तान) , अहमद शहजाद , मोहम्मद हफीज , बाबर आजम , शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान , (विकेटकीपर)सरफराज अहमद , अनवर अली , यासिर शाह , वहाब रियाज , मोहम्मद इरफान
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): एलेक्स हेल्स , जेसन रॉय , जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान) , जेम्स टेलर, (विकेटकीपर)जोस बटलर , मोइन अली , क्रिस वोक्स , आदिल राशिद , डेविड विले , रीस Topley