क्रुणाल पांड्या के टी-20 डेब्यू करने पर खूबसूरत वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने दिल खोलकर लिखी दिल जीतने वाली बात

Updated: Mon, Nov 05 2018 13:21 IST
Twitter

5 नवंबर। भारतीय टीम ने रविवार को यहां इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से मात दी। यह दोनों देश पहली बार भारतीय सरजमी पर टी-20 सीरीज खेल रहे हैं।

मेहमान टीम द्वारा दिए गए 110 रनों के लक्ष्य को भारत ने 17.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

आपको बता दें कि पहले टी-20 में खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पर्दापण किया। ऐसे में क्रुणाल पांड्या की खूबसूरत वाइफ पंखुड़ी शर्मा काफी खुश हैं।

पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोट पोस्ट कर अपने पति क्रुणाल पांड्या को बधाई दी है और साथ ही लिखा है कि वो काफी गर्व महसूस कर रही हैं। 

गौरतलब है कि अपने डेब्यू टी-20 मैच में क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 15  रन देकर 1 विकेट चटकाए तो वहीं बल्लेबाजी में 9 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रुणाल पांड्या को रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप थमाया था। 

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें