इन पांच युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास होगा वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल होने का मौका

Updated: Sat, Mar 03 2018 18:33 IST

3 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 6 मार्च से श्रीलंका- बांग्लादेश और भारत के बीच त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज का खेला जाना है। ऐसे में फैन्स इस त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज में कोहली, धोनी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। 

ऐसे में कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करने वाले हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत के युवा खिलाड़ी जिन्हें इस टी- 20 सीरीज में मौका मिला है वो किस तरह का परफॉर्मेंस रोहित शर्मा की कप्तानी में करने वाले हैं। 

इसके अलावा उन पांच युवा खिलाड़ियों के पास इस टी- 20 त्रिकोणीय सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा। यदि इस सीरीज में ये पांच भारतीय खिलाड़ी खुद के लिए अच्छा परफॉर्मेंस कर पाए तो यकिनन चनयकर्ता आगे भी इन खिलाड़ियों का इस्तमाल कर सकते हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2019 को देखते हुए इन पांच युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का यह इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है।

आगे क्लिक करके जाने इन पांच युवा खिलाड़ियों के बारे में जिनके पास है खास मौका►

 

दीपक हुड्डा

विजय हजारे ट्रॉफी: मैच -7, रन -352, औसत -50.28,स्ट्राइक रेट - 113.18

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मैच -8, रन -226, औसत -32.28, स्ट्राइक रेट-150.66

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

ऋषभ पंत

विजय हजारे ट्रॉफी: मैच -7, रन -266, औसत -44.33, स्ट्राइक रेट -128.5

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मैच -10, रन -411, औसत -45.66, स्ट्राइक रेट -195.6

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

विजय शंकर

विजय हजारे ट्रॉफी: मैच -4, रन-200, औसत -50, स्ट्राइक रेट -01.6

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मैच -7, रन -152, औसत -25.33, स्ट्राइक रेट -121.6

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

मोहम्मद सिराज

विजय हजारे ट्रॉफी: मैच -7, विकेट -23, औसत -15.65, इकोनॉमी- 5.68

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मैच -5, विकेट -10, औसत -17.1, इकोनॉमी- 8.55

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

वाशिंगटन सुंदर

विजय हजारे ट्रॉफी: मैच -5, विकेट -3, औसत -54, इकोनॉमी- 3. 9 1

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मैच -9, विकेट -12, औसत -19.5, इकोनॉमी- 6.88

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें