VIDEO: मैदान पर दी गाली और फिर फैलाया झूठ! Mohammed Siraj ने दुनिया को दिखाया Travis Head का असली चेहरा

Updated: Sun, Dec 08 2024 10:21 IST
Mohammed Siraj And Travis Head Fight

Mohammed Siraj And Travis Head Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बवाल देखने को मिला। दरअसल, यहां सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड करके भौचक्का छोड़ दिया था जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान वहां मैदान पर क्या हुआ, इस पर मोहम्मद सिराज ने खुलकर बात की है।

ट्रेविस हेड ने दी गाली

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखा है। दरअसल, उन्होंने दुनिया को ट्रेविस हेड का असली चेहरा दिखाया है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि एडिलेड में आउट होने के बाद ट्रेविस हेड सिराज की बॉलिंग की तारीफ नहीं कर रहे थे, बल्कि वो तो उन्हें गाली दे रहे थे।

वो इस घटना पर बात करते हुए बोले, 'मुझे बॉलिंग करने में काफी मजा आ रहा था क्योंकि उनके साथ बैटल काफी अच्छा चल रहा था। वो अच्छी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन जब मैंने उन्हें आउट किया तो उन्होंने मुझे गाली दी। आप टीवी पर भी वो देख सकते हो, शुरू में मैं सिर्फ सेलिब्रेशन ही कर रहा था। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने मेरे बारे में गलत बात बोली है। वो एक दम झूठ है, उन्होंने मुझे 'वेल बॉल' नहीं बोला। हम लोग हर किसी की इज्जत करते हैं क्योंकि क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है। लेकिन जो उनका तरीका था वो बिल्कुल गलत था, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया।'

मोहम्मद सिराज के बारे में क्या बोले ट्रेविस हेड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस घटना पर ट्रेविस हेड भी अपनी साइड रख चुके हैं। उनका कहना है कि जब मोहम्मद सिराज की यॉर्कर पर वो आउट हुए तब उन्होंने गेंदबाज़ की तारीफ की और 'तुमने अच्छी बॉल डाली' ये कहा। हालांकि यहां सिराज उनकी बात समझ नहीं पाए जिसके बाद उन्होंने एग्रेविस सेंड ऑफ दिया। ट्रेविस हेड का कहना है कि पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुई हैं, वो उससे थोड़ा निराश हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें