श्रीसंत के बेकसूर होने पर परिवार में खुशी का माहौल

Updated: Sat, Jul 25 2015 13:40 IST

कोच्चि/नई दिल्ली, 25 जुलाई - । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के परिवार वालों को शनिवार को जैसे ही अदालत द्वारा श्रीसंत को आरोपमुक्त किए जाने की खबर लगी खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू निकल आए। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने शनिवार को श्रीसंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में सभी आरोपों से मुक्त कर दिया।

अदालत का फैसला पहले सुबह आने की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फैसला सुनाने का समय 2 बजे अपराह्न निर्धारित किया गया, फिर इसे टालकर शाम 4 बजे कर दिया गया। इस बीच श्रीसंत के घर पर बेचैनी का माहौल रहा।

जैसे ही समाचार चैनलों पर श्रीसंत को आरोपमुक्त किए जाने की खबरें आने लगीं, श्रीसंत के परिवार वाले मीडिया के सामने हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया।

अदालत से बाहर आते हुए उत्साह से लबरेज श्रीसंत ने कहा, "मैं फिर से क्रिकेट का हिस्सा बनना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई मुझे फिर से क्रिकेट को अपनाने में मदद करेगी। मैं ढेरों मुसीबतों से गुजरा। मैं बस फिर से गेंदबाजी करने का इंतजार कर रहा था।"

श्रीसंत ने कहा, "सभी लोगों का धन्यवाद और मेरा मजाक उड़ाने वालों के लिए यही मेरा जवाब है। सभी लोगों का और मेरी पत्नी का धन्यवाद। मेरी बेटी मेरे जीवन में फरिश्ता बनकर आई है। मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं और फिर से खेल के मैदान पर खुद को देखना चाहता हूं।"

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टी. सी. मैथ्यू ने श्रीसंत को आरोपमुक्त दिए जाने को 'सबसे अच्छी खबर' करार दिया और कहा कि केसीए बीसीसीआई से श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को वापस लेने की मांग करेगा।

मैथ्यू ने कहा, "अनेक लोगों को शंका थी कि श्रीसंत को जानबूझकर फंसाया गया है। हम क्रिकेट में वापसी के लिए उनकी पूरी मदद करेंगे। उन्हें दोषमुक्त करने में काफी देर लगा दी गई।"

(आईएएनएस)|

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें