विजय हजारे ट्रॉफी में पार्थिव पटेल ने किया कमाल, साहा की जगह टीम में हो सकती है वापसी

Updated: Fri, Mar 03 2017 19:38 IST

नई दिल्ली, 3 मार्च| कप्तान पार्थिव पटेल (104) और जसप्रीत बुमराह की (29/4) की शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को ग्रुप-सी में आंध्र प्रदेश को 182 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने ऊपरी क्रम में पटेल और निचले क्रम में रोहित दहिया के नाबाद 53 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम 31.5 ओवरों में 106 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, 2 अहम खिलाड़ी को किया गया बाहर..

बुमराह के अलावा रूजुल भट्ट ने तीन विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने आंध्र की बल्लेबाजी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आंध्र के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। रवि तेजा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। प्रशांत कुमार (10) दहाई का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।

ऐसा कारनामा कर पार्थिव पटेल ने साहा को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर करने का पूरा कार्यक्रम बनाया►

 

गौरतलब है कि पिछले 7 लिस्ट ए मैच में पार्थिव पटेल ने 3 शतक जमा दिए हैं। जिससे उनके बल्लेबाजी फॉर्म के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बता दें साहा का फॉर्म कोई खास नहीं चल  रहा है ऐसे में यदि साहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप रहते हैं तो मूमकिल है कि तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में पटेल की वापसी हो सकती है।


ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने कप्तान नमन ओझा (नाबाद 104) की कप्तानी पारी के दम पर गोवा को सात विकेट से मात दी। गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्नेहल कौथांकर के 92, कप्तान शकुन कामत के 63, और सुयश प्रभुदेसाई के 52 रनों की मदद से 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए।  स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच में तोड़ेगें गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स के इस खास रिकॉर्ड को

मध्य प्रदेश ने यह लक्ष्य 38.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। नमन के अलावा सलामी बल्लेबाज रजत पाटिदार ने 64 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। पाटिदार के आउट होने के बाद नमन ने हरप्रीत सिंह (83) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की।

ग्रुप-सी के तीसरे मैच में बंगाल ने मुंबई को 96 रनों से हराया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन (127) की शतकीय पारी के दम पर 230 रन बनाए। हालांकि इस आसान से लक्ष्य को भी मुंबई की टीम हासिल नहीं कर पाई और बंगाल की घातक गेंदबाजी के सामने 36.2 ओवरों में 134 रनों पर ही ढेर हो गई। बंगाल के लिए सायन घोष और प्रज्ञान ओझा ने तीन-तीन विकेट लिए। मुंबई के पांच बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंच सके, जिनमें सर्वाधिक 34 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें