स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच में तोड़ेगें गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स के इस खास रिकॉर्ड को
3 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ बेंगलौर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के पास कई महान महान खिलाड़ियों की बराबरी करने का खास मौका होगा। सीरीज के इस अहम मुकाबले में स्मिथ
3 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ बेंगलौर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के पास कई महान महान खिलाड़ियों की बराबरी करने का खास मौका होगा। सीरीज के इस अहम मुकाबले में स्मिथ के पास टेस्ट मैचों में 5 हजार रन पूरे करने का मौका होगा और अगर वह पहली में 112 रन बना लेते हैं तो वे दुनिया में संयुक्त रूप से तीसरे तेजी से 5000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
अभी सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने के मामले में गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स और मैथ्यू हेहन संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है। स्टीव स्मिथ अब तक 51 टेस्ट मैचों की 94 पारियों में 57.43 की औसत से 4888 रन बना चुके हैं। अगर वह पारी में 112 रन बनाने में सफल होते हैं तो 95 पारियों में ये कमाल कर के वह भी इन महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं।
Trending
जिन्होंने सिर्फ 36 मैचों की 56 पारियां में ये आंकड़ा छुआ था। दूसरे नंबर पर जैक हॉब्स हैं जिन्होंने 55 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर मानें जानें वाले सर गैरी सोबर्स ने 56 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर 52 टेस्ट मैचों में इस उपलब्धि तक पहुंचे थे। रिचर्ड्सि ने 64 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 5000 टेस्ट रन पूरे किए थे जबकि हेडन ने 55वें टेस्ट में इस मुकाम पर पहुंचे थे।