तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा, वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का X-फैक्टर

Updated: Tue, May 28 2019 16:20 IST
Twitter

28 मई। आस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि गुरुवार से शुरू होने जा रहे विश्व कप में उनके टीम साथी और हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल टीम के लिए एक मुख्य अस्त्र होंगे।

पांच बार की विश्व विजेता आस्ट्रेलिया ने विश्व कप के मुख्य मुकाबले शुरू होने से पहले लगातार दो अभ्यास मैच जीतकर अपने इरादे बता दिए हैं।

टीम ने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को और दूसरे मैच में श्रीलंका को मात दी है। मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों पर 36 रन बनाए थे और एक विकेट भी हासिल किया था। 

 

आस्ट्रेलिया के लिए 48 वनडे मैचों में अब तक 82 विकेट झटक चुके कमिंस का कहना है कि मैक्सवेल इस टूर्नामेंट में टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे और वह आस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

कमिंस ने आईसीसी वेबसाइट से कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने (मैक्सवेल) ने पिछले कई महीने से जिस तरह से बल्ले से मैच को हमारी ओर पलटा है वह शानदार रहा है। इसके अलावा 10 ओवर पूरे कराने के लिए वह एक अच्छा विकल्प भी हैं।" 

उन्होंने कहा, "फील्डिंग में भी उनमें रन आउट करने और कैच लेने की शानदार कला है। वह संभवत हमारे छठे गेंदबाज भी हैं, लेकिन उनका दिन रहने पर वह पूरे 10 ओवर भी फेंक सकते हैं। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। प्रशंसक भी हमसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं। हम पिछले 30-40 वर्षो में काफी सफल रहे हैं और इससे हमारा विश्वास बढ़ा हुआ है।" 

30 वर्षीय मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया के अब तक 100 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2700 रन बनाने के अलावा 50 विकेट भी हासिल किए हैं। 

कमिंस ने कहा, " पिछले कुछ महीनों से हमने अपने खेल में निरंतरता बनाए रखा है। टेस्ट क्रिकेट से वनडे क्रिकेट में लौटना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हमने एक टीम बनाई है।" 

उन्होंने साथ ही कहा, "लेकिन पिछले छह महीनों में हमने एक स्पेशल टीम बनाई है और हर किसी खिलाड़ी ने टीम में अपनी भूमिका को समझा है। अब हर किसी को ऐसा लगता है कि हम सब एक अच्छी जगह हैं। हाल के समय में टीम ने कई सारे मैच खेले हैं और अब आगे आने वाले मैचों के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें