पीसीबी ने द्विपक्षीय सीरीज पर बीसीसीआई से मांगा जवाब

Updated: Mon, Dec 07 2015 19:15 IST

लाहौर, 7 दिसम्बर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सोमवार तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर अपना अंतिम निर्णय बताने के लिए कहा। पीसीबी के अनुसार यदि बीसीसीआई इस समयावधि के बीच कोई अंतिम निर्णय नहीं लेती है तो पीसीबी के पास इस सीरीज को रद्द करने का पूरा अधिकार होगा, क्योंकि शेष बंदोबस्त करने के लिए उसे कुछ समय भी चाहिए।

पीसीबी ने भारत के साथ 15 दिसंबर से चार जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बीसीसीआई ने इस प्रस्तावित कार्यक्रम की अब तक पुष्टि नहीं की है और पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर उसे भारत सरकार की अनुमति का इंतजार है। पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि उन्होंने बीसीसीआई से सोमवार तक अपना फैसला सुनाने के लिए कहा है, ताकि सीरीज के लिए बंदोबस्त किए जा सकें।

एक समाचार पत्र में शहरयार के हवाले से कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है। इन परिस्थितियों में किसी भी संगठन के लिए इतने कम समय में सारे बंदोबस्त करना आसान नहीं होगा।"

शहरयार ने कहा, "द्विपक्षीय सीरीज के जरिए दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने में पीसीबी ने अब तक सकारात्मक भूमिका अदा की है, लेकिन अब जिम्मेदारी निभाने की बारी बीसीसीआई की है। मुझे पूरा विश्वास है कि अधिकांश भारत वासी इस सीरीज का लुत्फ उठाना पसंद करेंगे। लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को बीते आठ वर्षो से इसका जश्न उठाने का मौका ही नहीं दिया गया।" शहरयार ने कहा कि चूंकि अब काफी विलंब हो चुका है, इसलिए उनके मन में अब कोई विकल्प नहीं चल रहा।

हाल ही में पेरिस में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई अनौपचारिक बैठक के बाद शहरयार ने कहा था कि उम्मीद करता हूं कि क्रिकेट संबंध बहाली की चर्चा हुई हो, लेकिन उसके बाद से इस मामले को किनारे कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने हाल ही में दोनों देशों के बोर्डो के बीच दुबई में बैठक आयोजित करवाई थी। लेकिन उस बैठक के बाद भी कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें