VIDEO : 20वेंं ओवर में जमकर कटा बवाल, 3 विकेट गिरे लेकिन आखिरी बॉल पर हार गई टीम

Updated: Wed, Jun 22 2022 16:30 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। मंगलवाल 21 जून को खेले गए साउथ ग्रुप के अहम मुकाबले में समरसेट को सर्रे ने 3 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच के आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला लेकिन आखिरकार सर्रे की टीम मैच जीतने में सफल रही। समरसेट की टीम बेशक मैच हार गई लेकिन समरसेट के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल हीरो बनकर उभरे।

आखिरी ओवर में पीटर सिडल को 9 रन का बचाव करना था और 5 गेंदें होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ये मैच समरसेट की टीम जीत जाएगी लेकिन सर्रे के बल्लेबाज़ मैककर्र ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर माहौल और ज़ज्बात दोनों बदल कर रख दिए। सिडल ने पांच गेंदों में 3 विकेट लेकर समरसेट को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन अगर वो आखिरी गेंद भी अच्छे से डाल देते तो वो मैच के हीरो बन जाते।

मगर उन्होंने आखिरी गेंद ओवरपिच डाली जिसके चलते बल्लेबाज़ ने कवर्स के बीच में से चौका मार दिया और समरसेट का सपना टूट गया। अगर आप आखिरी ओवर की हर बॉल का मज़ा लेना चाहते हैं तो नीचे वीडियो देख सकते हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो समरसेट ने अपने कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे जिसका मतलब ये था कि सर्रे को मैच जीतने के लिए 145 रन बनाने थे और उन्होंने आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। सर्रे के लिए इस मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ विल जैक्स जिन्होंने 58 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली और टीम की जीत की नींव रखी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें