वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भंग करने से समस्या बढ़ेगी : ब्राउन

Updated: Fri, Apr 15 2016 19:09 IST

सेंट जोंस, 15 अप्रैल (Cricketnmore): एंटिगा एवं बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने कहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) में फैली समस्या के पीछे सिर्फ प्रशासन जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा है कि बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग करने से अराजकता और भ्रम की स्थिति पैदा हो जाएगी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ब्राउन ऐसे पहले क्षेत्रीय मुखिया हैं जिन्होंने कैरेबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरीकॉम) द्वारा किए गए शोध के बाद दिए गए विवादास्पद सुझाव के खिलाफ आवाज उठाई है। 

एक न्यूजपेपर के मुताबिक ब्राउन ने गुरुवार को कहा, "जहां तक हमारी बात है तो हमारा मानना है कि बोर्ड को भंग करने से अराजकता और भ्रम की स्थिति पैदा हो जाएगी।" 

उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट में जो समस्या है वह सिर्फ संचालन से जुड़ी नहीं है। मैं मानता हूं कि प्रशासन में गड़बड़ियां हैं जिन्हें संज्ञान में लेना चाहिए और सुधार करना चाहिए, लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे कोई यह कह सकता है कि यह सिर्फ प्रशासन से जुड़ी समस्या ही है।" 

पिछले साल नवंबर में समिति ने सुझाव देते हुए बोर्ड को भंग करने की बात कही थी और एक अंतरिम बोर्ड के गठन का सुझावा दिया था, जिसकी संरचना पहले वाले बोर्ड से अलग होगी।

ब्राउन ने कहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजों को रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए, गेंदबाजों को विकेट लेने पर ध्यान देना चाहिए।" 

उन्होंने कहा, "टीम को अच्छा क्षेत्ररक्षण करने की जरूरत है। कोच को कोचिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। जो लोग प्रशासन में हैं उन्हें अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं गारंटी देता हूं कि अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज टीम फिर से शीर्ष पर आ जाएगी।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें