अफगानिस्तान के साथ टेस्ट में खेल भावना दिखाने पर प्रधानमंत्री हुए गदगद, भारतीय टीम के लिए कही खास बात

Updated: Sun, Jun 24 2018 13:21 IST
अफगानिस्तान के साथ टेस्ट में खेल भावना दिखाने पर प्रधानमंत्री हुए गदगद, भारतीय टीम के लिए कही खास बा (Twitter)

24 जून। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात में भारतीय टीम का जिक्र किया है। अपने रेडियो कार्यक्रम में भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच के बारे में प्रधानमंत्री ने बात की।

खासकर जिस अंदाज में भारतीय टीम ने मैच के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई उस अंदाज को देखकर प्रधानमंत्री गदगद हो गए।

पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम ने जो खेल भावना का परिचय दिया वो दिल जीतने वाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें इससे सिखना चाहिए कि खेल भावना आखिर होती क्या है। गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हरा दिया था। 

लेकिन आखिरी पल में जब टीम इंडिया को विजेता ट्रॉफी मिली तो कप्तान रहाणे ने सभी अफगानिस्तान खिलाड़ियों को अपने जीत के जश्न में शामिल किया था। रहाणे के इस भावना ने हर किसी का दिल जीत लिया था।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें