नरेन, पोलार्ड वेस्टइंडीज टीम में शामिल

Updated: Thu, May 19 2016 14:28 IST

सेंट जोंस (एंटिगा), 19 मई (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के साथ तीन जून से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले चार मैचों के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में सुनील नरेन और केरन पोलार्ड की वापसी हुई है। 

वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले मार्लन सैमुएल्स और कार्लोस ब्राथवेट को भी टीम में जगह मिली है। वहीं, आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, ड्वायन ब्रावो और दो बार टीम को टी-20 विश्व विजेता बनाने वाल कप्तान डैरेन सैमी को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है। 

पिछले साल नबंवर में वेस्टइंडीज के श्रीलंका दौरे पर नरेन के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी, जिसके बाद उनके एक्शन को गलत पाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्हें टी-20 विश्व कप टीम में चुना गया था लेकिन नरेन ने यह कहते हुए टीम से अपना नाम वापस ले लिया था कि उनके एक्शन में अभी सुधार नहीं हुआ है। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अप्रैल में उनके संशोधित एक्शन को हरी झंडी दी थी। वहीं, पोलार्ड भी घुटने की चोट के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूरे थे और इसी कारण उन्होंने भी टी-20 विश्व कप टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। 

वेस्टइंडीज टीम की कमान जैसन होल्डर को सौंपी गई है। 

टीम : जैसन होल्डर (कप्तान), सुलेमन बेन, कार्लोस ब्राथवेट, डैरेन ब्रावो, जोनाथान कार्टर, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लैचर, शेनन गेब्रियाल, सुनील नरेन, एशले नर्स, केरन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, मार्लन सैमुएल्स, जैरेम टेलर।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें