श्रीलंका के खिलाफ एक मात्र टी- 20 में जानबूझकर भारत को जीताया गया, सामने आया वीडियो

Updated: Thu, Sep 07 2017 14:29 IST
श्रीलंका बनाम भारत ()

7 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE)> भारत और श्रीलंका के बीच एक मात्र टी- 20 मैच 6 सितंबर को खेला गया। टी- 20 में एक बार फिर विराट सेना ने लंका का दहन बेहद ही आसानी से कर दिया। भारत की विराट सेना ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर एक मात्र टी- 20 मैच भी जीत लिया।   PHOTOS: स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर है काफी बिंदास, अदाए दिल को धड़का देगी

इस जीत में जहां भारतीय बल्लेबाज खासकर कोहली और मनीष पांडे ने अर्धशतक जमाए तो वहीं टॉस ने भी भारत को  जीतने में बराबर भूमिका निभाई। टॉस जीतना किसी भी टीम के लिए फायदेमंद होता है जैसा ही भारत के साथ पहले टी- 20 मैच के दौरान हुआ। श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए एक मात्र टी-20 में एक बेहद ही चौंकाने वाला फैसला।

हुआ ये कि जब टॉस किया गया तो श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता था लेकिन मैच रैफरी ने भूलवश कप्तान कोहली की तरफ इशारा कर दिया। जिसके बाद मुरली कार्तिक ने बिना समय गंवाए कोहली से उनसे उनका फैसला पूछ लिया। आगे देखें मैच रैफरी से कहां हुई गलती►

 

इस गलती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऐसा प्रतित हो रहा है कि मैच रैफरी एंडी पेक्रॉफ्ट ने एक बड़ी गलती कर दी है।

  PHOTOS: स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर है काफी बिंदास, अदाए दिल को धड़का देगी

हुआ ये है कि टॉस करते वक्त सिक्का पिच से बाहर चला गया। ऐसे में कैमरे में तो कुछ नजर नहीं आ रहा लेकिन जब एंडी पेक्रॉफ्ट ने टॉस कोहली के जीतने की घोषणा की तो वो बेहद ही हैरान नजर आ रहे थे। ऐसा प्रतित हो रहा था कि उनसे एक बड़ी गलती हो गई है लेकिन ये सब इतना जल्दी हुआ कि वो अपने फैसले को ब दल नहीं सके। 
देखिए वो हैरान करने वाला वीडियो...

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें