Prashant Veer Viral Video: उत्तर प्रदेश के 20 साल के ऑलराउंडर प्रशांत वीर (Prashant Veer) की बीते मंगलवार, 16 दिसंबर को किस्मत चमकी गई और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मिनी ऑक्शन में पूरे 14.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अब प्रशांत वीर का एक अनदेखा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) और अपनी उत्तर प्रदेश की टीम के साथ मिनी ऑक्शन देखते नज़र आए हैं।

Advertisement

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से प्रशांत वीर का ये नया वीडियो साझा किया है जिसमें वो टीम बस में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ फोन में ऑक्शन देख रहे हैं। इसी बीच वो अपनी भावना साझा करते हैं और साथी खिलाड़ी से बोलते हैं कि ऑक्शन देखकर काफी मजा आ रहा है। 

Advertisement

गौरतलब है कि इस वीडियो में रिंकू सिंह को भी ऑक्शन देखते हुए देखा जा सकता है जो कि प्रशांत की डिमांड को देखकर हैरान रह जाते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की बिडिंग में एंट्री को देखते ही ये भविष्यवाणी कर देते हैं कि अब प्रशांत को 10 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे। इससे पहले वो ये भी बोलते हैं कि "ऐसे किस्मत बदलती है।" आप प्रशांत का ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि 20 साल के प्रशांत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। वो इस रिकॉर्ड लिस्ट में कार्तिक शर्मा के साथ पहले पायदान पर हैं, जिन्हें आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ही 14.20 करोड़ की रकम चुकाकर खरीदा। जान लें कि ये दोनों ही खिलाड़ी 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उपलब्ध थे।

बात करें अगर प्रशांत वीर को तो वो एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जिनके नाम 9 टी20 मैचों में 12 विकेट और 167 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 2 विकेट चटकाए और 7 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड

Advertisement

रिटेन खिलाड़ी: अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, संजू सैमसन (ट्रेड), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: सरफराज खान (75 लाख), कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़), प्रशांत वीर (14.20 करोड़), मैथ्यू शॉर्ट (1.50 करोड़), अमन खान (40 लाख), जैक एडवर्ड्स (1.60 करोड़), जैक फॉक्स (75 लाख), अकील होसिन (2 करोड़), राहुल चाहर (5.20 करोड़), मैट हेनरी (2 करोड़)

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार