राहुल द्रविड़ का मेंटर होना सौभाग्य की बात: ब्राथवेट

Updated: Sat, Apr 09 2016 22:17 IST

कोलकाता, 9 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट ने कहा है कि राहुल द्रविड़ का टीम का मेंटर होना सौभाग्य की बात है।

ब्राथवेट ने हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को दूसरी बार विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। द्रविड़ ने कुछ ही सप्ताह पहले दिल्ली टीम के मेंटर का पद संभाला है।

ब्राथवेट ने कहा, "मैं विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बन काफी खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि ड्रेसिंग रूम में युवाओं को मुझ से फायदा होगा। मैं भाग्याशाली हूं कि द्रविड़ टीम के मेंटर हैं। हमारे बीच कुछ बातें भी हुई हैं।" उन्होंने कहा, "मैं एक अच्छा खिलाड़ी और इंसान बनना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं वेस्टइंडीज स्पिन का एक बेहतर बल्लेबाज बन कर लौटूंगा।"

दिल्ली आईपीएल-9 का अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को खेलेगी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें