सहवाग को बल्लेबाजी करते देख पाया मेरे लिए गर्व की बात है- धोनी

Updated: Tue, Oct 20 2015 11:07 IST

20 अक्टूबर , नई दिल्ली (Cricketnmore). भारतीय टीम के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सहवाग के क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अपने ट्विटर पर लिखा है कि मैनें विवियन रिचर्ड्स की बल्लेबाजी तो नहीं देखी है लेकिन मैं गर्व से यह कह सकता हूं कि मैने अपने जीवन में विरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी देखी हैं कि किस तरह वीरू एक से एक दिग्गज गेंदबाजों की बैंड बजा देते थे। आगे धोनी ने ये भी लिखा है कि सहवाग बिल्कुल अपने रणनीति के तहत खेलते थे वो हमेशा बाउंड्री लगाने के लिए मैदान पर उतरते थे, सिंगल रन लेना सहवाग कि फितरत में नहीं था। 

गौरतलब है कि सहवाग ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर क्रिकेट से अलग होने की घोषणा की। ट्विटर पर एक मैसेज के तहत विरेंद्र सहवाग ने अपने रिटायरमेंट की खबर को दुनिया के सामने साझा किया।

विरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में विरोधी गेंदबाजों पर मैच के शुरु होते ही छक्के छुड़ाने के लिए याद किए जाते हैं। विरेंद्र सहवाग ने अपना पहला वनडे मैच 1 अप्रैल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था तो वहीं टेस्ट मैचों में अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 में खेला था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें