पाकिस्तान सुपर लीग और IPL की टीमें भिड़ेगी आपस में, बड़ी खबर

Updated: Sat, Nov 26 2016 00:37 IST

नई दिल्ली, 26 नवंबर| पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी पेशावर जल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और कहा है कि उनकी टीम शांति के संदेश को बढ़ावा देने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम के साथ खेलने की मंजूरी चाहती है। 'डॉन न्यूज' के मुताबिक, जावेद अफरीदी ने अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपनी टीम की जर्सी भी भेंट में दी।

अनुष्का शर्मा पहुंची विराट कोहली से मिलने मोहाली: PHOTOS

'डॉन न्यूज' ने जावेद के हवाले से लिखा है, "ऐसे आयोजन दोनों देशों के बीच शांति को स्थापित करने में मदद करेंगे।" कहा गया है कि अनुराग ने कहा टूर्नामेंट किसी तटस्थ स्थान पर हो सकते हैं। जावेद के मुताबिक अनुराग ने कहा कि 'हमें इस विचार से कोई परहेज नहीं है।' जावेद ने कई आईपीएल टीम के मालिकों से बात की है और कहा है कि ऐसे मैचों के आयोजन की बात चल रही है।

गौतम गंभीर ने साधा कोहली पर निशाना, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा, "हम पीएसएल और आईपीएल की टीमों के बीच कुछ मैच खेलने की योजना को लेकर उनसे संपर्क में हैं, लेकिन इसके लिए हमें बीसीसीआई की मंजूरी चाहिए होगी।'' पीएसएल पाकिस्तान का टी-20 लीग टूर्नामेंट है जिसमें पांच टीमें खेलती हैं।

BREAKING: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज तेज गेंदबाज

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें