IPL 2021: जीत की पटरी पर लौटने के लिए भिड़गी दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

Updated: Sat, Apr 17 2021 19:05 IST
Cricket Image for Punjab Kings Ready To Face Delhi Capitals In Their Upcoming Match Of Ipl 2021 Matc (Punjab Kings (Image Source: Google))

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार को भुलाकर रविवार को होने वाले आईपीएल के 11वें मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। दिल्ली को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम ओवर के रोमांच के बाद हार का सामना करना पड़ा था जबकि पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने पराजित किया था।

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली थी लेकिन राजस्थान ने उसे पिछले मैच में हरा दिया था।

दिल्ली ने राजस्थान को 147 रनों का लक्ष्य दिया था और राजस्थान के पांच विकेट 42 रन पर ही गिरा दिए थे। लेकिन अंत में उसे हार का सामना पड़ा था। पंजाब का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और चेन्नई ने उसे 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन पर रोकने के बाद छह विकेट से जीत हासिल की थी।

 

पंजाब ने इस सीजन के पहले मैच में 221 रन बनाए थे लेकिन पिछले मैच में उसकी टीम दीपक चाहर के आगे बेदम नजर आई थी। पंजाब को कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का विषय है जो दोनों मैचों में असफल रहे हैं।

दोनों के बीच का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पंजाब ने 15 और दिल्ली ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने तीन और दिल्ली ने दो में जीत हासिल की है।

संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, झाई रिचर्डसन, शाहरूख खान, मुरुगन अश्विन।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, कागिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें