IPL 2024: राजस्थान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम

Updated: Sat, Apr 27 2024 23:18 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की ये 9 मैचों में 8वीं जीत है और उन्हें सिर्फ एक में हार मिली है। उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है। वहीं लखनऊ की ये 9 मैचों में चौथी हार है और वो सिर्फ 5 मैच ही जीत सके है। 

राजस्थान ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह रियान पराग और लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक की जगह अमित मिश्रा को खिलाया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 76(48) रन कप्तान केएल राहुल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। दीपक हुड्डा ने 50(31) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में दीपक ने 7 चौके लगाए। राहुल और दीपक ने तीसरे विकेट के लिए 115 (62) रन की शतकीय साझेदारी की। संदीप शर्मा ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 3 विकेट खोकर और 199 रन बनाकर जीत लिया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू ने बनाये। उन्होंने 33 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जुरेल ने 34 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 31 गेंद में आईपीएल में और टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। संजू और जुरेल ने तीसरे विकेट के लिए 121* (62) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। 

Also Read: Live Score

जोस बटलर ने 18 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 60 (35) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें