BREAKING: बाल- बाल बचा अनिल कुंबले के परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड टूटने से...

Updated: Fri, Mar 03 2017 22:35 IST

3 मार्च, पंजाब (CRICKETNMORE)। भारत के महान अनिल कुंबले ने साल 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास लिख दिया था।  ऐसा करते ही कुंबले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे गेंदबाज बन गए थे।

अनिल कुंबले भारत के तरफ से ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। आज तक कोई भी भारतीय गेदबाद ऐसा नहीं कर पाया है। दूसरे टेस्ट से इशांत शर्मा बाहर, करूण नायर की वापसी

लेकिन भारत के एक क्रिकेटर ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 1 विकेट से चुक गए। आगे जाने कौन है वो क्रिकेटर..►

 

भारत के पटियाला में खेले गए सीके नायडू ट्रॉफी में पंजाब के कप्तान करन कालिया ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में एक पारी में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटका दिए।

करन कालिया आखिर का एक विकेट भी लेते लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। क्योंकि पंजाब के विकेटकीपर अनमोल ने उनकी गेंद पर आखिरी विकेट का कैच टपका दिया जिसके कारण करन परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड बनानें से चुक गए। हालांकि करन को दूसरी पारी मे 9 विकेट मिला तो पहली पारी मे भी करन ने 5 विकेट चटकाए थे। ऐसे में करन ने एक मैच में 14 विकेट अपने नाम कर कमाल कर दिया।

करन कालिया की शानदार स्पिन गेंदबाजी का ही करिश्मा था कि सीके नायडू की ट्रॉफी पंजाब की टीम जीतने में सफल रही। करन इस पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 49 विकेट चटकाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें