अश्विन बने भारत के तरफ से टी- ट्वंटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Updated: Mon, Oct 05 2015 17:57 IST

5 अक्टूबर, कटक (Cricketnmore)। कटक में हुए दूसरे टी- ट्वंटी मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से करारी शिक्स्त देकर 3 मैचों की सीरीज में 2- 0 की अजेय बढ़त ले ली। आज के मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने बेड़ा गर्क किया तो वहीं गेंदबाजी में अश्विन ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

दूसरे टी- ट्वंटी में अश्विन ने 3 विकेट चटकाकर अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को खुब परेशान किया। इसके साथ ही अश्विन ने टी- ट्वंटी गेंदबाजी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आर अश्विन अब टी- ट्वंटी में भारत के सबसे सफलतम गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

अश्विन ने 28 टी- ट्वंटी मैच खेलकर 29 विकेट चटकाए हैं जो भारत के तरफ से टी- ट्वंटी में किसी भी गेंदबाज के द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट है। अश्विन ने 7.24 के इकोनॉमी के साथ इस कारनामें को अंजाम दिया है। अश्विन से पहले टी- ट्वेंटी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम था।

इरफान पठान ने 24 मैच में 28 विकेट झटके थे जिसमें उनका इकोनॉमी 8.03 का रहा है। इसके अलावा अनुभवी हरभजन सिंह 24 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। हरभजन सिंह का इकोनॉमी 6.37 का रहा है जो बेहद ही शानदार है। हरभजन सिंह ने 24 विकेट लेने में 27 मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें