देवधर ट्रॉफी के लिए आर अश्विन बने इंडिया ए के कप्तान, श्रेय्यस अय्यर को इंडिया बी की कमान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

28 फरवरी, (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए और इंडिया बी टीम का एलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 4 मार्च से धर्मशाला में शुरु होगा और तीसरी टीम विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता कर्नाटक की होगी। रविचंद्रन अश्विन को इंडिया ए और श्रेयस अय्यर को इंडिया बी का कप्तान बनाया गया है। 

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभनम गिल को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और उनमुक्त चंद को शामिल किया गया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव, मनोज तिवारी और हनुमा विहारी को इंडिया बी टीम में शामिल किया गया है। 

 

पिछले काफी समय से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे अश्विन के पास इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर वापसी की दावेदारी पेश करने का मौका होगा। वहीं उनके साथी गेंदबाज रविंद्र जडेजा को इन दोनों में से किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है। 

टीमें इस प्रकार हैं। 

इंडिया ए- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुबमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, तुलसी थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, अमांदिप खरे, रोहित रायडू

इंडिया बी- श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुद्रराज गायकवाड़, अभिमन्यु सहज, अनीत बावन, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें