भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने आते ही असर दिखाया। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने रचिन रविंद्र को कॉट एंड बोल्ड कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। बुमराह की चतुराई और सटीक गेंदबाज़ी के आगे रचिन पूरी तरह फेल नज़र आए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज़ों ने तेज़ शुरुआत दिलाई। डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 100 रन जोड़ते हुए भारत पर दबाव बना दिया। हालांकि, 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने डेवोन कॉनवे को 23 गेंदों में 44 रन पर कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद पारी का अगला ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने आते ही न्यूजीलैंड की उम्मीदों को झटका दे दिया। अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने रचिन रविंद्र को कॉट एंड बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। यह गेंद करीब 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई स्लोअर लेंथ डिलीवरी थी।
रचिन रविंद्र गेंद को समझ नहीं पाए और लेग साइड की ओर फ्लिक करने की कोशिश में बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे। नतीजा यह हुआ कि गेंद हल्के से उछलकर सीधे बुमराह के पास वापस आ गई, जहां उन्होंने फॉलोथ्रू में शानदार कैच लपक लिया। रचिन रविंद्र सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरा झटका लगा।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। चोट के चलते फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी बदलाव करते हुए जकारी फाउल्क्स की जगह काइल जैमीसन को मौका दिया है।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फॉल्कस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।