32 गेंदों में चौकों-छक्कों से 146 रन, टूटा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, हैदराबाद के बल्लेबाज ने ठोका दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक
हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल सिंह गहलौत (Rahul Singh Gahlaut) ने शुक्रवार (5 जनवरी) को नागलैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने 136.31 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंदों में 23 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 214 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 146 रन उन्होंने 32 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
राहुल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 143 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। यह हैदारबाद के लिए राहुल की पहली फर्स्ट क्लास पारी थी।
राहुल ने राजेश बोहरा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1991-92 में बिहार के खिलाफ हुए मैच में असम के लिए खेलते हुए 156 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था। वहीं उसके बाद वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2009-10 में 168 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था। 123 गेंदों के साथ रवि शास्त्री इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। शास्त्री ने 1984-85 में बड़ौदा के खिलाफ हुए मैच में बॉम्बे के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था।
Also Read: Live Score
28 साल के राहुल इससे पहले सर्विसेज की टीम का भी हिस्सा रह चुहे हैं। उन्होंने 2016 में हरियाण के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। नागालैंड के खिलाफ पारी से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए।