21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 टेस्ट में ही रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की और वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sun, Dec 08 2024 17:20 IST
Image Source: AFP

भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 47 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा। इससे पहले पहली पारी में नीतीश ने 54 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों के दम पर 42 रन बनाए थे। वह दोनों ही पारियों में टीम के टॉप स्कोरर रहे। अपने टेस्ट करियर का दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे 21 साल के नीतीश ने इस मुकाबले में शानदार रिकॉर्ड बना दिया। 

तोड़ी वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड नीतीश ने अपने नाम किया। इस सीरीज के पहले दो मैच में नीतीश सात छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने इस लिस्ट  वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय को पीछे छोड़ा। सहवाग ने 2003 की सीरीज में और मुरली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज में 6-6 छक्के जड़े थे। 

सचिन तेंदुलकर की बराबरी

बतौर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नीतीश संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। चार पारियों में 7 छक्के जड़कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 38 टेस्ट पारी में 7 छक्के जड़े थे। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा 10-10 छक्कों के साथ पहले और वीरेंद्र सहवाग 8 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है पर्थ में हुए इस सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले नीतीश का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वह तीसरे नंबर पर हैं औऱ चार पारियों में 54.33 की औसत से 163 रन बनाए हैं। उनसे आगे ट्रैविस हेड और यशस्वी जायसवाल ही हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें