रोहित शर्मा के पास AUS के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, करना होगा ये कारनामा
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 5.50 बजे से शुरू होगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मुकाबले में खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस मैच में 3 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित ने अब तक खेले गए 65 टेस्ट की 113 पारियों में 88 छक्के जड़े हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है, जिन्होंने 103 टेस्ट की 178 पारियों में 90 छक्के जड़े हैं।
बता दें पिछले कुछ टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह दूसरी बार पिता बनने के चलते इस सीरीज के पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं दूसरे टेस्ट में वह मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे औऱ दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 रन बनाए।
टेस्ट में खराब फॉर्म का नुकसान रोहित को आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है। सितंबर 2024 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित छठे नंबर पर थे और अब दिसंबर में फिसलकर 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली 295 रन की करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड ओवल में हुआ दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता था।