यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने से 183 रन दूर, एडिलेड टेस्ट में तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Dec 02 2024 23:42 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 2nd Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि यह मुकाबला डे-नाइट है और भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। युवा यशस्वी के करियर का यह पहला डे-नाइट मुकाबला होगा। 

यशस्वी अगर इस मैच में 183 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 2008 में 14 मैच की 27 पारियों में 56.23 की औसत से 1462 रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी ने 2024 में 12 मैच की 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा अगर यशस्वी जायसवाल 206 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट फिलहाल पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 20 टेस्ट की 36 पारियों में 55.40 की औसत से 1773 रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी ने  15 टेस्ट की 28 पारियों में 58.07 की औसत से 1568 रन बनाए हैं।

पांच छक्के जड़ते ही यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह (42) औऱ नवजोत सिंह सिद्धू (38) को पछाड़कर नौवे नंबर पर आ जाएंगे। यशस्वी ने अपने 15 टेस्ट के करियर में अभी तक 38 छक्के जड़े हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पर्थ में खेले पहले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 161 रन की एतेहासिक पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें