टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बना भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच

Updated: Mon, Jul 16 2018 23:13 IST
Ramesh Powar to oversee India Women's camp at NCA ()

मुंबई, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| पूर्व ऑफ स्पिनर रोमेश पवार को सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया। कुछ ही दिन पहले टीम को पिछले साल महिला विश्व कप के फाइनल में ले जाने वाले तुषार अरोठे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, तुषार के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चंद्रकांत पंडित को महिला टीम का कोच बनने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने विदर्भ की टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए पद लेने से मना कर दिया था। 

 रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

बीसीसीआई ने बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को भी महिला टीम का कोच बनने का प्रस्ताव दिया था। जोशी इस समय बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं। 

 

इस दौरान बोर्ड टीम के पूर्णकालिक कोच को नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगने के बारे में विचार कर रहा है। 

भारत के लिए 31 वनडे और दो टेस्ट खेल चुके पवार 25 जुलाई से तीन अगस्त तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगने वाले शिविर में टीम को देखेंगे। 

पवार से जब पूछा गया कि क्या वह टीम के पूर्णकालिक कोच बनने के लिए आवेदन करेंगे तो उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक इस बात पर फैसला नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि इसकी प्रक्रिया क्या है। देखते हैं शिविर में क्या होता है। अभी मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उससे खुश हूं।" 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें