रणजी ट्रॉफी 2016: विदर्भ ने दर्ज की सत्र की पहली जीत

Updated: Thu, Nov 24 2016 22:17 IST

दिल्ली, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। विदर्भ ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में आठ विकेट से हरा दिया और मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की। OMG: गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कोहली के बारे में खुद अनिल कुंबले का आया ऐसा बयान, जरूर जानें

सौराष्ट्र ने शेल्डन जैक्सन (116) और चिराग जानी (76) की बदौलत पहली पारी में 301 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत हासिल की थी, लेकिन विदर्भ ने भी ठोस जवाब देते हुए संजय रामास्वामी (77) और कप्तान फैज फजल (94) की बदौलत पहली पारी में 347 रन बनाए और 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली। गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर खतरे में: बड़ी खबर 

इसके बाद विदर्भ ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सौराष्ट्र की दूसरी पारी 189 रनों पर ढेर कर दी और जीत के लिए चौथी पारी में मिले 144 रनों के मामूली लक्ष्य को संजय (51) और गणेश सतीश (नाबाद 56) की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले संजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोहाली टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोहली को मिलेगा ये बड़ा फायदा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें