रणजी ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ योगेश, राज का शतक, मेघालय मजबूत स्थिती में

Updated: Tue, Nov 20 2018 17:47 IST
Twitter

20 नवंबर। योगेश नागर (166) और राज बिस्वा (111) के शतकों के दम पर मेघालय रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में खेले गए मैच में नागालैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में मेघालय ने मंगलवार को पहले दिन स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 338 रनों का स्कोर खड़ा किया है। 

किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

इस पारी में योगेश और राज के अलावा मेघालय के लिए किसी भी अन्य खिलाड़ी ने कोई खास योगदान नहीं दिया है। नागालैंड के लिए पवन सुयाल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं जला उदीन, इमलिवत लेमतूर और कप्तान रोंगसेन जोनाथन को एक-एक सफलता मिली। 

इसी ग्रुप में हुए एक अन्य मैच में मणिपुर ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 54 रनों का स्कोर खड़ा किया। यशपाल सिंह (15) और प्रफुल्लोमणि सिंह (9) नाबाद हैं। 

जोरहाट स्टेडियम में जारी इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम ने तरुवर कोहली (100) की शतकीय पारी के दम पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा, अखिल राजपूत ने 61 रनों का अहम योगदान दिया। 

मणिपुर के लिए गेंदबाजी में बिश्वोरजीत कोंथोउजम ने सबसे अधिक तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। प्रियोजीत सिंह और विलियम सिंह को दो-दो सफलताएं मिली। 

उत्तराखंड ने केआईआईटी स्टेडियम में जारी प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए 290 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। उसने पांच विकेट गंवाए हैं। 

किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

सौरभ रावत (115) और कप्तान रजत भाटिया ( 121) की शतकीय पारियों के दम पर उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी को मजबूत कर लिया है। सौरभ और वैभव भट्ट (15) नाबाद हैं। 

सिक्किम के लिए इस पारी में ईश्वर चौधरी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा, बिपुल शर्मा को एक सफलता हासिल हुई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें