नई दिल्ली, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान के पूर्व कोच और स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल के विशेषज्ञ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि भारतीय लेग स्पिनर यजवेंद्र चहल की तुलना में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान बेहतर लेग स्पिनर हैं।
जोंस इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण में स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल के विशेषज्ञ हैं। जोंस से एक प्रशंसक ने ट्विटर पूछा कि चहल और राशिद में कौन सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं तो जोंस ने राशिद का नाम लेने में जरा भी संकोच नहीं किया।
जोंस ने कहा," मैं चहल का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन राशिद का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं अफगानिस्तान का राष्ट्रीय कोच रह चुका हूं और मुझे पता है कि वह मैदान पर कैसे गेंदबाजी करते हैं। वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं और चार अलग-अलग तरीके से गेंद को पकड़ते हैं। वह एक सुपर स्टार है। "
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से राशिद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसले अलावा दुनिया की हर बड़ी टी20 लीग में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साल 2017 में आईपीएल डेब्यू करते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है।