इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रवि शास्त्री भड़के, इंग्लैंड मैनेजमेंट को लिया आड़े हाथों

Updated: Wed, Jul 25 2018 20:00 IST
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रवि शास्त्री भड़के, इंग्लैंड मैनेजमेंट को लिया आड़े हाथों Imag (Twitter)

25 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आगाज 1 अगस्त से होने वाला है। उससे पहले ही एक विवाद ने जन्म ले लिया है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट  ने एसेक्स के खिलाफ मैच में पिच के हालात को लेकर चिंता जताई थी और साथ ही इस अभ्यास मैच में 4 दिन के बजाय 3 दिन के करने पर भी विवाद खड़ा हुआ था।

ऐसे में अब अस विवाद पर भारतीय टीम को कोच रवि शास्त्री ने एक खास बयान दे दिया है। रवि शास्त्री ने सीधे तौर पर इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट पर एक करारा प्रहार किया है।

 

शास्त्री ने कहा है कि आप अपने देश में हमारे खिलाफ किसी भी तरह का खेल खेल सकते हैं हम उसपर कोई सवाल नहीं पूछेंगे लेकिन हमारे देश में भी आपको किसी तरह का सवाल खड़ा नहीं करना होगा।

शास्त्री ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पिच के बर्ताव और आउटफील्ड को लेकर किसी तरह का कोई सवाल नहीं खड़ा करेगी।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

शास्त्री ने कहा कि उनके खिलाड़ी किसी भी माहौल में जबरदस्त परफॉर्मेंस करने के लिए तैयार हैं औऱ वो एक महान टीम बनकर इस सीरीज से वापस घर जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें