रविचंद्रन अश्विन बने इक्विटास एसएफबी के ब्रांड एम्बेसडर
चेन्नई, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)। दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बुधवार को तमिलनाडु के निजी क्षेत्र के बैंक इक्विटास स्मॉल फाइनेंस ने अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। बर्थ डे स्पेशल: प्लंबिंग वैन चलाता था दुनिया का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. एन. वासुदेवन ने अश्विन के बैंक के साथ जुड़ने पर कहा, "इक्विटास नए युग का बैंक है, उच्च प्रौद्योगिकी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। अश्विन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। हमारा मानना है कि अश्विन और हमारा बैंक विशेषताओं के मामले में एकदूसरे के समान ही है।"
इक्विटास ने सितंबर 2016 से बैंकिंग सुविधाएं शुरू की हैं यह शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाला देश का पहला स्मॉल फाइनेंस बैंक है। सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद, यह खिलाड़ी लेगा रैना की जगह
तमिलनाडु के ही रहने वाले अश्विन ने कहा, "इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे अगले 10 वर्षो में वित्तीय समावेशन के जरिए पांच प्रतिशत भारतीय घरों को सशक्त बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बेहद पसंद है और मैं इस महान विजन में थोड़ा सा योगदान करने के लिए तत्पर हूं। यह बैंक भी उनके इस विजन कि दिशा में काम कर रहा है।"