Advertisement
Advertisement
Advertisement

बर्थ डे स्पेशल: प्लंबिंग वैन चलाता था दुनिया का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज

क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन आज 35 साल के हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों में 313

Advertisement
बर्थ डे स्पेशल: प्लंबिंग वैन चलाता था दुनिया का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज
बर्थ डे स्पेशल: प्लंबिंग वैन चलाता था दुनिया का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 02, 2016 • 04:42 PM

क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन आज 35 साल के हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट झटके। वहीं 153 वनडे में 239 शिकार किए। टी-20 में जॉनसन ने 30 मैच में 38 विकेट लिए हैं।  जॉनसन मॉर्डन क्रिकेट के एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज थे जिनसे बल्लेबाज खौफ खाते थे। आइए जानते है जॉनसन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 02, 2016 • 04:42 PM

सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद, यह खिलाड़ी लेगा रैना की जगह

# अपने शानदार गेंदबाजी कौशल के चलते मिचेल जॉनसन को करियर में दो बार साल 2009 औऱ 2014 में आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया था। पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के बाद मिचेल जॉनसन दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे जिसे सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया था।

Trending

# अपने क्रिकेट करियर के दौरान जॉनसन ने काफी बुरा समय भी देखा। लगातार चोटिल होने के कारण उन्हें क्वींसलैंड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया था। जिसके बाद जॉनसन ने प्लंबिंग वैन चलाया करते थे। लेकिन जॉनसन ने हार नहीं मानी और बल्लेबाज के तौर पर ब्रिस्बेन में क्लब क्रिकेट खेला। 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युवराज के चयन नहीं होने पर क्या कहा क्रिकेट फैन्स ने..जानिए यहां

# मिचेल जॉनसन अपनी बेहद ही खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं। साल 2009 में जॉनसन ने अपने गेंदबाजी से दो बार स्मिथ का हाथ तोड़ दिया था। उसी दौरान साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस के जबड़े जॉनसन की एक जोरदार बाउंसर लगी थी। एक और अफ्रीकी खिलाड़ी रेयान मैकलारेन के हाथ पर जॉनसन की गेंद लगी थी जिसके बाद मैकलारेन को हेयरलेन फ्रैक्चर हो गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक को मौका रोहित की छुट्टी

# मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 398वें खिलाड़ी थे। ग्लेन मैकग्रा के संन्यास के बाद साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। ब्रिस्बेन में डैब्यू के दौरान उन्हें अपनी बैगी ग्रीन कैप ग्लेन मैकग्रा के हाथों ही मिली थी।

# साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने मिचेल जॉनसन के हुनर को पहचाना था और एडिलेड की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अकादमी में जॉनसन शामिल किए जाने के लिए व्यवस्था की थी। साल 2013-14 एशेज सीरीज में मिचेल जॉनसन के धमाकेदार प्रदर्शन के पीछे भी डेनिस लिली का ही हाथ था।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

# आपको यह जानकारी होगी की क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक मिचेल जॉनसन पहले क्रिकेटर नहीं टेनिस खिलाड़ी बनना चाहते थे औऱ उनके आइडल पीट सैम्प्रास थे। 14 साल की उम्र में उन्हें ब्रिस्बेन जाकर टेनिस में अपना करियर बनाने का मौका मिला था लेकिन जॉनसन ने वह मौका ठुकरा दिया था। 17 साल की उम्र में जॉनसन ने प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी बनने का विचार छोड़ने का फैसला किया और क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया।

BREAKING: भारत – इंग्लैंड सीरीज से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए आई बुरी खबर

# साल 2013-14 एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के मशहूर फैन क्लब बार्मी आर्मी ने मिचेल जॉनसन के लिए खातसौर पर एक गाना तैयार किया था। उस गाने के बोल थे ""He bowls to the left. He bowls to the rightttttttt.. That Mitchell Johnson His bowling is shite!" लेकिन सीरीज में अपने प्रदर्शन ने उन्होंने बार्मी आर्मी का मुंह बंद कर दिया था। # साल 2013-14 एशेज सीरीज में मिचेल जॉनसन अपनी खतरनाक गेंदबाजी के अलावा ( 5 मैचों में 37 विकेट) अपनी दाड़ी के स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर हुए थे।

BREAKING: धोनी वर्ल्ड कप 2019 तक बने रहेंगे वनडे टीम के कप्तान, कोहली को करना होगा इंतजार

उन्होंने यह दाड़ी मैंस (पुरूष) हैल्थ चैरिटी "मूवेंबर" को प्रमोट करने के लिए बढ़ाई थी। बाद में जॉनसन ने ब्रैस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने वाली मैकग्रा फाउडेंशन के सपोर्ट में अपनी दाड़ी पर गुलाबी रंग कर लिया था।

# मिचेल जॉनसन ने साल 2011 में जेसिका ब्रैटिक से शादी करी थी। जेसिका कराटे में ब्लैक बेल्ट रह चुकी है। # मिचेल जॉनसन को अपनी साथी खिलाड़ियों द्वारा कई निकनेम भी मिले हुए हैं। उनके दो सबसे मशहूर निकनेम मिड्ज और नॉच है। ।

Advertisement

TAGS
Advertisement