टूट गया Glenn McGrath का महारिकॉर्ड, Nathan Lyon ने 1 ओवर में 2 विकेट लेकर रच डाला इतिहास (Image Source: X.Com (Twitter))
Most Test Wickets For Australia: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे दिन गुरुवार (18 दिसंबर) को इतिहास रच दिया। लियोन ने पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (29 रन) और ओली पोप (3 रन) को अपना शिकार बनाया।
दूसरे दिन के पहले सत्र में इन दो विकेट के साथ ही लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 124 टेस्ट की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं। वहीं लियोन के फिलहाल 141 टेस्ट की 261 पारियों मे 564 विकेट हो गए हैं।