मिलर को OUT कर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने

Updated: Sat, Sep 25 2021 18:45 IST
Image Source: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रविवार (25 सितंबर) को आबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने इस मुकाबले में डेविड मिलर (7) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए। 

अश्विन टी-20 में 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन से पहले भारत के लिए यह कारनामा सिर्फ अमित मिश्रा और पीयूष चावला ही कर पाए थे। मिश्रा और चावला के नाम 262-262 विकेट दर्ज हैं। 

अश्विन आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि अश्विन को ओमान और यूएई में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं है। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें