अश्विन ने की साल 2015 की सबसे बेहतरीन गेंद, बॉल ऑफ द ईयर
27 नवंबर, नागपुर (Cricketnmore)। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के अपनी घातक गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर रहें हैं तो वहीं अश्विन 2015 में अबतक 8 टेस्ट मैच में अब तक 55 टेस्ट विकेट चटका चुके हैं जो साल 2015 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिनके नाम अबतक 13 टेस्ट मैच में 51 विकेट हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के यासिर शाह हैं जिन्होंने 49 विकेट झटक चुके हैं। भारत के अमित मिश्रा 22 विकेट चटका चुके हैं तो वहीं जडेजा 16 विकेट लेकर भारत के तरफ से सफल गेंदबाज हैं।
अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट झटके। आर. अश्विन ने 7 विकेट 66 रन देकर चटकाए हैं जो उनका सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं। अबतक अश्विन ने 3 टेस्ट मैचों में कुल मिलाकर 24 विकेट झटक चुके हैं।
वैसे. अश्विन 30 टेस्ट मैचों में 157 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में पहुंचते जा रहे हैं। आपतो बता दें कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज साइमन हरमेर को एक ऐसी गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया था जो बेहद ही असाधारण थी। अश्विन की उस गेंद को “बॉल ऑफ द ईयर” कह सकते हैं।
अश्विन ने 15 बार एक पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं।