ये दिग्गज खिलाड़ी बना किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान, IPL 2018 में मचाएगा धमाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 फरवरी, (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम का नया कप्तान बनाया है। पंजाब टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने फेसबुक पर फैंस के साथ लाइव चैट के जरिए अश्विन को टीम का कप्तान बनाए जाने का एलान किया। 

31 वर्षीय अश्विन को 27 औऱ 28 जनवरी को हुए आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा था। वह 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस साल उन्हें रिटेन नहीं किया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

बता दें चेन्नई के 2 साल बैन होने के बाद आईपीएल 2016 औऱ 2017 में अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम का हिस्सा थे। 

सहवाग ने कहा कि " मैनजमेंट में युवराज सिंह को भी कप्तान बनाने को लेकर बातचीत हुई थी। युवराज अच्छे दोस्त हैं लेकिन क्रिकेट में आपको दोस्ती से अलग रखना पड़ता है। लेकिन हम सबका मानना है कि अश्विन एक अच्छे कप्तान साबित होंगे।’’

 

रविचंद्रन अश्विन ने 2009 आईपीएल में खेले गए 111 मैचों में 6.55 की इकोनमी और 25 की औसत से 100 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें