10 सितंबर। इंग्लैंड दौरे पर अपने पहली ही टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर हर किसी का दिल जीत लिया है। स्कोरकार्ड
Advertisement
पहले तो जडेजा ने 4 विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में 86 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को पांचवें टेस्ट में बनाए रखा है। रवींद्र जडेजा ने जिस अंदाज में ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया है उससे भारतीय खेमा खुश है तो वहीं दूसरी ओऱ इंग्लैंड खेमा बिल्कुल चौंक सा गया है।
Advertisement
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने एक खास बयान रवींद्र जडेजा को लेकर दिया है। सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने कहा कि शुक्र है कि रवींद्र जडेजा ने पहले कोई टेस्ट नहीं खेला वरना सीरीज के परिणाम में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर नजर आता।
इंग्लिश सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने कहा कि जडेजा एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया है।