बोर्ड के साथ रिश्ते तनावपूर्ण : कोच सिमंस
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 15 अप्रैल (Cricketnmore): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरून और निर्देशक रिचर्ड पेबस के साथ तनावपूर्ण रिश्ते होने के संकेत दिए हैं। सिमंस को पिछले साल सितंबर में टीम के चयन को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद निलंबित कर दिया गया था।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिमंस ने बताया कि दोनों अधिकारियों से उनका संपर्क होता था लेकिन वह व्यापक नहीं था। उन्होंने साथ ही कहा कि टी-20 विश्व कप के बाद उनकी व्यक्तिगत तौर पर किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई।
एक स्पोर्ट्स वेबसाईट ने सिमंस के हवाले से लिखा है, "संबंध एक मुश्किल शब्द है। वह (पेबस) मुझसे ई-मेल के जरिए संपर्क करते हैं लेकिन जब से मुझे निलंबित किया गया है तब से उन्होंने मुझसे बात नहीं की है।"
उन्होंने कहा, "यह काफी दुखद है क्योंकि यह मेरे और उनके विषय की बात नहीं है। यह वेस्टइंडीज क्रिकेट की बात है। टी-20 विश्व कप जीत के बाद से एक भी व्याक्तिगत या टीम को बधाई देने वाला संदेश नहीं मिला है।"
एजेंसी