पहले टी-20 में ऋषभ पंत से हुई 3 गलतियां, अब दूसरे टी-20 में मिलेगा संजू सैमसन को मौका ?

Updated: Mon, Nov 04 2019 12:14 IST
twitter

4 नवंबर। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में भारत को बांग्लादेश ने 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ हर एक डिपार्टमेंट में असाधारण नजर आई। इस मैच में मिली हार के बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम बांग्लादेश से 1- 0 से पीछे हो गई है। 

इस मैच में खासकर ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस बेहद ही साधारण रहा जिससे फैन्स काफी नाखुश नजर आए। मैच के बाद फैन्स का मानना था कि अब समय आ गया है कि संजू सैमसन को मौका दिया जाए।

पहले टी-20 में ऋषभ पंत से हुई 3 गलतियां

ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान शिखर धवन भी मैदान पर जम कर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन दोनों के बीच रन लेने के समय असहजता दिखाई दी। यही कारण रहा कि शिखर धवन और ऋषभ पंत के बीच रन लेने के दौरान सही तालमेल नहीं रहा और धवन को रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। धवन उस मौके पर आउट हुए जब भारतीय टीम को तेजी से रन बनाना था।

 

सौम्या सरकार के खिलाफ गलत डीआरएस लेने के लिए रोहित शर्मा को किया मजबूर

बांग्लादेश पारी के 10वें ओवर में सौम्या सरकार युजवेंद्र चहल की गेंद पर चकमा खा गए और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्ताने में गई जिसके बाद पंत ने कैच की अपील की। अंपायर ने ऋषभ पंत की अपील को ठुकरा दिया।

जिसके बाद ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के पास गए और उन्हें डीआरएस लेने के लिए मजबूर किया। ऐसे में रोहित ने ऋषभ पंत की बात को मानकर डीआरएस लेने का फैसला किया। लेकिन डीआरएस में साफ पता चला की गेंद बल्ले से लगकर ऋषभ पंत के पास नहीं गई है।

जिसके कारण टीवी अंपायर ने भी बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने अपना एक अहम रिव्यू गंवा दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा ऋषभ पंत को देखकर मुस्कुराने लगे तो वहीं ऋषभ पंत अपने माथे पर हाथ रखकर पछतावा करते नजर आए।

 

जरूरत के समय नहीं लिया डीआरएस
ऋषभ पंत ने सौम्या सरकार के खिलाफ गलत डीआरएस लिया लेकिन उसी दौरान मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ जब डीआरएस लेना सही होता उस समय ऋषभ पंत ने अपना दिमाग नहीं लगाया और डीआरएस के लिए रोहित शर्मा को नहीं कहा।

आपको बता दें कि टीवी रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ डीआरएस लिया जाता तो एलबी डब्लू आउट होते लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया। ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि दूसरे टी-20 में संजू सैमसन अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में बना सकते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें