WATCH: सैम हार्पर ने BBL में दिलाई ऋषभ पंत की याद, दे मारा बवाल छक्का
बिग बैश लीग 2024-25 के चौथे मुकाबले में ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स की भिड़ंत हुई जिसे हीट ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में बेशक स्टार्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम हार्पर ने मैच में एक ऐसा शॉट खेला, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शॉट ने फैंस को भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत की याद दिला दी।
स्टार्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर ने आउठ होने से पहले 36 गेंदों पर 46 रन बनाए। वो बेशक अर्धशतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के हर कोने में छक्के और चौके लगाए। हार्पर का ये इनोवेटिव छक्का पांचवें ओवर में देखने को मिला जब विल प्रेस्टविज ने हार्ड लेंथ पर गेंद डाली और हार्पर पहले से ही इस गेंद पर स्कूप लगाने के लिए तैयार थे।
उन्होंने स्टंप की लाइन से गेंद को पिक किया और तेज गति का उपयोग करते हुए कीपर के ऊपर से एक शानदार छक्का जड़ दिया। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अक्सर अपनी पारी में ऐसे शॉट्स खेलते हैं और हार्पर के इस शॉट ने फैंस को पंत की याद दिला दी। उनके इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 162/6 रन बनाए, जिसमें ब्यू वेबस्टर की 19 गेंदों पर नाबाद 28 रन की पारी ने अंत में अहम भूमिका निभाई। ब्रिसबेन हीट के गेंदबाजों, खास तौर पर जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्वेपसन ने स्टार्स को काबू में रखा। बार्टलेट ने 3 विकेट लिए, जिसमें पावर सर्ज के दौरान कई महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे, जबकि स्वेपसन किफायती रहे और उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
163 रनों का पीछा करने उतरी हीट की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ली और ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिम्मी पाइर्सन को उनकी 56 गेंदों में 72 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।