VIDEO: सलमान ने पेसर को बनाया स्पिनर, ऋषभ पंत स्टाइल में दे मारा सिक्स

Updated: Mon, Dec 23 2024 11:31 IST
Image Source: Google

Salman Ali Agha Reminded of Rishabh Pant: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीकी सरज़मीं पर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान ने जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 36 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

इस मैच में पाकिस्तान के ऑलराउंडर सलमान आगा ने भी 33 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए और इन दो छक्कों में से एक छ्क्का तो इतना क्रिएटिव था कि इस शॉट को देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई। 

सलमान के बल्ले से निकला ये शॉट बारिश से प्रभावित पाकिस्तान की पारी के 45वें ओवर के दौरान देखने को मिला। अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कॉर्बिन बॉश ने एक लेंथ बॉल डाली लेकिन सलमान पहले से ही इस बॉल पर कीपर के सिर के ऊपर से खेलने का मन बना चुके थे। गेंद सलमान के बल्ले के पिछले हिस्से पर लगने के बाद बाउंड्री के पार चली गई और सलमान के खाते में 6 रन आ गए। उनके इस रिवर्स स्कूप ने फैंस को पंत की याद दिला दी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 47 ओवर में 9 विकेट गवाकर 308 रन बनाए।  जिसमें युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब ने सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े।  इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में 53 र, बाबर आजम ने 71 गेंदों में 52 रन और सलमान आगा ने 33 गेंदों में 48 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवरों में 271 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 81 रन की तूफानी पारी खेली। कोर्बिन बॉश ने 44 गेंदों में नाबाद 40 रन, रासी वैन डर डुसेन ने 52 गेंदों में 36 रन का योगदान दिया। कुछ खिलाड़ी को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें