Rishabh Pant की हो गई मौज, ICC Test Rankings में विराट कोहली को भी चटाई धूल

Updated: Wed, Oct 23 2024 15:03 IST
Rishabh Pant

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी है जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खूब फायदा मिला है। उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 99 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके बाद अब वो टेस्ट रैंकिंग्स में विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। ऋषभ पंत ताजा टेस्ट रैंकिंग्स के अनुसार 745 रैटिंग पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं। वहीं बात करें अगर विराट कोहली की तो उन्हें एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वो 720 रैटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर खिसक गए हैं। गौरतलब है कि टॉप-5 में सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज़ मौजूदा है जो कि टीम इंडिया के यंग ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल हैं।

यशस्वी 780 रैटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग्स में चौथे पायदान पर हैं। उनके ऊपर सिर्फ जो रूट (911 पॉइंट्स), केन विलियमसन (821 पॉइंट्स), और हैरी ब्रूक (803) ही मौजूद हैं। ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक को भी एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। उनके अलावा टॉप-5 में स्टीव स्मिथ 757 रैटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है और वो दो पायदान नीचे उतरकर अब 683 पॉइंट्स के साथ टॉप-15 से भी बाहर हो गए हैं। वहीं बात करें अगर शुभमन गिल की तो वो चार पायदान नीचे गिरे हैं और अब उनके पास 677 पॉइंट्स हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म की भी हालत खस्ता है और वो 677 पॉइंट्स के साथ 19वें पायदान पर हैं। वो भी चार पायदान नीचे गिरे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें