बेन डकेट ने रचा इतिहास, सहवाग पंत को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने सबसे तेज खिलाड़ी
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 129 गेंद में 16 चौको की मदद से 114 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 120 गेंद में शतक पूरा कर लिया था। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामलें में एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग और टिम साउदी को पछाड़ दिया है।
गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
बेन डकेट- 2293 गेंद
टिम साउदी- 2418 गेंद
एडम गिलक्रिस्ट- 2483 गेंद
वीरेंद्र सहवाग- 2759 गेंद
ऋषभ पंत- 2797 रन
मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पहली पारी दूसरे दिन 123.3 ओवर में 366 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने डकेट की शतकीय पारी की मदद से 53 ओवर में 6 विकेट खोकर 239 रन बना लिए है। वो पाकिस्तान के स्कोर से अभी भी 127 रन पीछे है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।