WATCH: अंपायर और रिजवान को नहीं चला कुछ भी पता, लेकिन शान मसूद के DRS ने दिला दिया पाकिस्तान को विकेट

Updated: Wed, Oct 16 2024 16:32 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 366 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लिश टीम के ओपनर्स ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी एक बार फिर से मैच को पाकिस्तान से दूर ले जाती हुई दिख रही थी लेकिन तभी कप्तान शान मसूद के डीआरएस ने पाकिस्तान की मैच में वापसी करवा दी।

दरअसल, हुआ ये कि नोमान अली की गेंद पर ड्राइव खेलने के चक्कर में क्रॉली गेंद को मिस कर गए और गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से गई। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी अपील करते दिखे लेकिन अंपायर के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके बाद कप्तान शान मसूद काफी कन्विंस नजर आए और वो गेंदबाज और रिजवान से डीआरएस के बारे में पूछते नजर आए।

रिजवान अभी भी ये कहते नजर आए कि उन्हें नहीं पता कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। जबकि शान मसूद ने रिजवान को नजरअंदाज करते हुए डीआरएस ले लिया। इसके बाद टीवी रिप्ले में जब देखा गया तो अल्ट्राएज में साफ देखा जा सकता था कि क्रॉली के बल्ले का महीन सा किनारा लगा था और वो आउट थे। थर्ड अंपायर के आउट देते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी क्योंकि ये कमाल का डीआरएस साबित हुआ।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर मसूद इस मौके पर रिजवान की मानकर डीआरएस ना लेते तो पाकिस्तान को पहले विकेट के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ता। अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पहली पारी में 366 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने भी अच्छी शुरुआत की है और ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। अगर पाकिस्तान ने जल्दी इंग्लिश टीम को ऑलआउट नहीं किया तो ये टेस्ट भी पाकिस्तान के हाथ से निकल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें