आईपीएल 2016: पुणे के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद की स्थिति मजबूत
हैदराबाद, 25 अप्रैल | शुरुआती हार के बाद जीत के रास्ते पर आई सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोशिश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के अपने अगले मैच में इसी रास्ते पर चलने की होगी। हैदराबाद को मंगलवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ यहां राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेलना है। हैदराबाद की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हार गई थी, लेकिन डेविड वार्नर की अगुवाई वाली इस टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर शानदार वापसी की है।
वार्नर, शिखर धवन, इयोन मोर्गन, केन विलियम्सन और युवराज सिंह के रहते हुए टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है।
कप्तान वार्नर इस समय शानदार फॉर्म में हैं। टीम को मिली तीन जीतों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। वह लीग के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम अभी तक 294 रन दर्ज हैं। धवन ने अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। पिछले दो मैचों में टीम को मिली जीत में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई साझेदारियों की बड़ी भूमिका थी।
हेनरिक्स, मोर्गन और नमन ओझा ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया है।
हैदराबाद की टीम की गेंदबाजी भी इस समय अच्छी फॉर्म में है। टीम के पास ट्रेंट बोल्ट जैसा गेंदबाज है। अनुभवी आशीष नेहरा इस समय चोट के चलते टीम से बाहर हैं, हालांकि बांग्लादेश के मुस्तफिजुर ने उनकी कमी को पूरा किया और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
पांच मैचों में आठ विकेट के साथ गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर हैं। वह टीम को अभी तक सफलता दिलाने में कामयाब रहे हैं।
वहीं, पहला मैच जीतने के बाद पुणे की टीम अभी तक दूसरी जीत को तलाशती दिखी है। टीम लगातार चार मैच हार चुकी है।
खराब फॉर्म के बावजूद पुणे की टीम मजबूत है और वह कभी भी वापसी कर सकती है। टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन, उनके अलावा कोई और बल्लेबाज टीम के लिए बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सका है। टीम में फाफ डु प्लेसिस और स्टीव स्मिथ जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी तक उनका बल्ला शांत ही रहा है।
टीम के लिए सबसे बड़ा झटका केविन पीटरसन का चोटिल हो जाना है। वह रॉयल चैलेंजर्स के मैच के बाद चोटिल हो गए थे।
टीम के पास अच्छे गेंदबाज भी हैं लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता न होने के कारण वह प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं। मिशेल मार्श, एल्बी र्मोकेल, थिसेरा परेरा से कप्तान धौनी को विकेट के साथ-साथ रन रोकने की उम्मीद भी होगी।
धौनी को अभी भी सही टीम की तलाश होगी जो उन्हें जीत दिला सके।
टीमें (संभावित) :
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंध धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, थिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर. पी. सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरुगन अश्विन, अशोक दिंडा, दीपक चाहर, स्कॉट बोलांड, पीटर हैंड्सकोम्ब और एडम जाम्पा।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरिंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।