IPL 2024: रोहित शर्मा इतिहास रचने से 39 रन दूर, डेविड वॉर्नर को पछाड़कर बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, May 02 2024 16:17 IST
Image Source: BCCI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास शुक्रवार (3 मई) को कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

 

रोहित अगर इस मैच मे 39 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे डेविड वॉर्नर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अभी तक 253 मैच की 248 पारियों में 6526 रन बनाए हैं।

वहीं खराब फॉर्म के कारण दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे वॉर्नर 183 मैच की 183 पारियों में 6564 रन बना चुके हैं। वॉर्नर ने इस सीजन 7 मैच में सिर्फ 167 रन बनाए हैं, जिसके चलते उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हुई है। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं, वहीं शिखर धवन दूसरे नंबर पर काबिज हैं। 

बता दें कि रोहित का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 10 मैच में 35 की औसत से 315 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं। 

Also Read: Live Score

वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दस मुकाबलों में से सिर्फ तीन में जीत हासिल कर पाई है। मुंबई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपना बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे और दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें