न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होते वक्त रोहित शर्मा भीड़ के बीच एक छोटी बच्ची से टकरा गए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत बच्ची की सुरक्षा को लेकर सतर्कता दिखाई। रोहित ने बच्ची के माता-पिता को लापरवाही न बरतने की सलाह दी और ऐसे हालात में बच्चों का ध्यान रखने की बात कही। इस दौरान उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक छोटी बच्ची के माता-पिता को समझाते नजर आ रहे हैं। यह घटना बुधवार (7 जनवरी) की है, जब रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वडोदरा रवाना हो रहे थे।

Advertisement

एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर जैसे ही रोहित अपनी कार से उतरे, सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई। इसी अफरा-तफरी के बीच रास्ते में अकेली खड़ी एक छोटी बच्ची से उनका हल्का सा टकराव हो गया।

घटना के बाद रोहित शर्मा तुरंत रुके और बच्ची का हाथ पकड़कर उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। इसके बाद उन्होंने बच्ची के माता-पिता को बुलाया और साफ शब्दों में कहा, “ऐसे बच्चे को बीच में मत लाओ, क्या कर रहे हो यार, गलत करते हो यार।” रोहित का यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग रोहित शर्मा के इस जिम्मेदार और संवेदनशील व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्ची को बीच में छोड़ना गलती थी या जानबूझकर किया गया था, लेकिन रोहित शर्मा ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, उसने एक बार फिर उनके व्यक्तित्व की झलक दिखा दी। इसके बाद वह एयरपोर्ट के अंदर चले गए। 

गौरतबल है कि भारतीय टीम साल 2026 का आगाज 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से करने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल:
11 जनवरी – पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी – दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी – तीसरा वनडे, इंदौर

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार